NEET पीजी में शिवकुमार शर्मा ने टॉप किया, कुल 55% कैंडिडेट क्वालिफाय, तमिलनाडु से सबसे ज्यादा

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा में एडमिशन के लिए सिंगल एंट्रेंस एग्जाम NEET पीजी 2020 (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट्स) के नतीजे जारी कर दिए हैं। 55% कैंडिडेट क्वालिफाय हुए हैं, इसमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु से हैं। 5 जनवरी को हुई परीक्षा में 1,60,888 कैंडिडेट शामिल हुए थे, जिसमें 89,549 उम्मीदवार सफल हुए। रघुवेंद्र, मनकीरत और सना ने टॉप 10 में जगह बनाई। सबसे ज्यादा क्वालिफाय करने वाले 11,681 कैंडिडेट तमिलनाडु से हैं। दूसरे स्थान पर कर्नाटक (9,792) और तीसरे पायदान पर महाराष्ट्र (8,832) है। 


NEET पीजी देशभर के मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा) कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के लिए सिर्फ वे कैंडिडेट पात्र होते हैं, जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है। साथ ही एक साल का इंटर्नशिप किया होना भी जरूरी है।