भोपाल में 140 संक्रमित, तीन मौतें भी हुईं
भोपाल में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब मुख्य रूप से पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से लगातार संक्रमित पुलिसकर्मी या उनके परिजन के नाम सामने आ रहे हैं। रविवार को नेहरू नगर का एक पुलिसकर्मी संक्रमित मिला। इससे पहले संक्रमित आरक्षक की 12 साल की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में कोरोना से राजधानी में रविवार को एक आईएएस अफसर समेत 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 140 तक पहुंच गया। उधर, कोरोना पॉजिटिव इमरान खान की मौत हो गई। हालांकि वह कैंसर पीड़ित थे और अस्पताल आने के पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव से सैंपल लिए गए, जिसमें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राजधानी में अब तक तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई और तीनों की मौत के बाद ही कोरोना की पुष्टि हुई। तीनों को श्वास संबंधी बीमारियां थीं। भोपाल में अब तक चार आईएएस समेत स्वास्थ्य विभाग के 85, जमाती 20, पुलिसकर्मी और परिजन 20 और अन्य 15 लोग शामिल हैं।
भोपाल में 140 संक्रमित, तीन मौतें भी हुईं