जबलपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला

जबलपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला
जबलपुर में 11 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। रविवार को विक्टोरिया अस्पताल से 21 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें से सराफा बाजार कोतवाली निवासी सुरेंद्र सोनी (70 साल) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना के लक्षण आने पर सुरेंद्र को 10 अप्रैल को विक्टोरिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। सुरेंद्र में कोरोना के लक्षण 1 अप्रैल से ही सामने आ रहे थे। स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी जुटा रहा है। सुरेंद्र ने पिछले कई दिनों से किसी अन्य शहर की यात्रा भी नहीं की थी। सुरेंद्र को विक्टोरिया से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड भेजा गया है।