व्यवस्थाएं बिगड़ीं तो सरकार ने पूरे प्रदेश में किराना दुकान खोलने के निर्देश दिए

व्यवस्थाएं बिगड़ीं तो सरकार ने पूरे प्रदेश में किराना दुकान खोलने के निर्देश दिए
लॉकडाउन के चलते 19 दिन से परेशान प्रदेश की जनता के लिए सोमवार को राहत की खबर है। सरकार ने आज से सभी किराना की दुकान खोले जाने के निर्देश दिए हैं। इससे लोग नियमानुसार जरूरत का सामान ले सकेंगे। सरकार को ये निर्णय इसलिए लेना पड़ा क्योंकि जो भी व्यवस्था बनाई जा रही थी वो कारगर साबित नहीं हुई और लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने जनता से आग्रह किया है कि अगर कोई भी दुकानदार ज्यादा कीमत पर सामान बेचता है तो उसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर करें। शिकायत सही पाए जाने पर दुकानदार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और गिरफ्तार भी किया जा सकता है।